टर्नओवर छिपाने वालों पर 15 दिन भारी, स्टेट जीएसटी ने तैयार की 2000 कारोबारियों की सूची


अगले 15 दिन टर्नओवर छिपाकर काम करने वालों पर भारी पड़ सकते हैं। स्टेट जीएसटी के अफसर 31 दिसंबर तक अभियान चलाकर ऐसे कारोबारियों की तलाश करेंगे। सेक्टर के अफसरों ने कानपुर के 2000 ऐसे सेवा प्रदाताओं की सूची तैयार की है जो टर्नओवर छिपाकर कारोबार कर रहे हैं।
शहर में बड़ी संख्या में ऐसे कारोबारी हैं जिनका सालाना टर्नओवर 40 से 50 लाख रुपये है, लेकिन वे खुद को जीएसटी से बाहर दिखा रहे हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में ऐसे सेवा प्रदाता भी हैं जिन्होंने अपने काम को दो हिस्सों में बांटकर टर्नओवर कम कर लिया है। इस कारण सेवा प्रदाताओं की संख्या में बहुत अधिक इजाफा नहीं हो पा रहा है।

हकीकत ये है कि शहर में सेवा प्रदाताओं की संख्या तेजी से बढ़ी है। जांच के पहले चरण में उन सेवा प्रदाताओं को शामिल किया जा रहा, जिनका टर्नओवर सालाना 40 लाख तक है, लेकिन काम का आकार दिखाई न पड़ने की वजह से अभी तक टैक्स के दायरे से बचे रहे हैं।

इनमें कुछ कैटेगरी निर्धारित की गईं हैं। मसलन कोचिंग संस्थान, रेस्टोरेंट, फूड प्लाजा, जिम, ब्यूटी पार्लर, सिक्योरिटी एजेंसी, प्लेसमेंट एजेंसियों को सबसे ऊपर रखा गया है। इन पर लगातार छापामार अभियान चलेगा।

Post a Comment

0 Comments