भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का बडा बयान-प्रदेश के बड़े अधिकारी फंसे हैं हनीट्रैप में


इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि हनीट्रैप मामले में कमलनाथ सरकार अधिकारियों की अंगुलियों पर नाच रही है। क्योंकि मध्य प्रदेश के कई बड़े अधिकारी हनीट्रैप में फंसे हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि अगर मध्य प्रदेश सरकार ने उन अधिकारियों को बेनकाब नहीं किया तो हम उन्हें बेनकाब करेंगे। मध्य प्रदेश में यूरिया की कमी पर उन्होंने कहा कि यह प्रदेश सरकार का मिसमैनेजमेंट है। जिसके कारण किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि किसान आरोप लगा रहे है कि सरकार ही यूरिया की कालाबाजारी करवा रही है। पहले किसानों से कर्ज माफ नहीं किया गया और अब उन्हें यूरिया भी उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है।

उन्होंने इस दौरान मानव तस्करी मामले में शिकार हुए कुछ पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की। उन्होंने भाजपा नेता को अपनी परेशानी बताई कि किस तरह पुलिस ने माय होम होटल में काम कर रहे उनके परिजनों को भी इसमें फसा लिया। इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा इंदौर का प्रशासन और पुलिस ने माय होम होटल के कलाकारों पर भी मानव तस्करी के केस दर्ज कर दिए हैं। जबकि वो अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए वहां काम करते थे और इन गरीबों का उसमें कोई हाथ नहीं। कैलाश विजयवर्गीय यह कहते हुए भावुक हो गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत ही इंदौर एसएसपी रुचिवर्धन मिश्रा से बात कर माय होम होटल में काम करने वाले कलाकारों की परेशानी बताई। संसद में आए नागरिक संशोधन बिल पर उन्होंने कहा कि इसके जरिए कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा देश के सामने आ गया है।

Post a Comment

0 Comments