सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार का संदेश देने विदेश की लाखों की नौकरी छोड़ साइकिल यात्रा पर निकला इंजीनियर

न्यूज जक्शन। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2019 को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार करने के लिए दी गई स्पीच से  मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में रहने वाले ब्रजेश शर्मा इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने विदेश की लाखों रुपए की नौकरी छोड़ दी और साइकिल से भारत भ्रमण पर निकल पड़े। भारत भ्रमण के दौरान उनके द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करने का संदेश दिया जा रहा है। अब तक उनके द्वारा 6 हजार किलोमीटर से भी अधिक की साईकिल यात्रा की जा चुकी है। इस दौरान उन्होंने करीब एक लाख स्कूली छात्रों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार करने के लिए प्रेरित किया है

साइकिल यात्रा के दौरान कटनी पहुंचे ब्रजेश शर्मा ने बताया कि वे गुजरात के गांधी नगर में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत थे, उसके बाद वे वर्ष 2016 में वे यूरोप के जॉर्जिया में सॉफ्टवेयर कंपनी में एडमिन के पोस्ट पर कार्य कर रहे थे। इस बीच उन्होंने 15 अगस्त 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक फ्री इंडिया की स्पीच सुनी। जिसके बाद ब्रजेश ने नोकरी छोड़ दी। इसी का संदेश देने के लिए पूरे इंडिया में 23 हजार किलोमीटर की सायकल यात्रा पर निकल पड़े। ब्रजेश अब तक 61 सौ किलोमीटर की यात्रा कर चुके है और यात्रा के दौरान लगभग 1 लाख 70 हजार  स्कूली बच्चों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नही करने के लिए प्रेरित किया है।









Post a Comment

0 Comments