न्यूज जक्शन। प्रदेश में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के बाद फ्रंटलाईन वर्कर्स को कोविड-19 वेक्सीनेशन का कार्य सोमवार से प्रारंभ हो चुका है। जिसके तहत कटनी जिले में भी वेक्सीनेशन साईट्स पर फ्रंटलाईन वर्कर्स को कोविड-19 का पहला डोज दिया गया। कोविड-19 वेक्सीनेशन के दूसरे चरण में गुरुवारा को भी वेक्सीनेशन का कार्य विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर जारी रहा।
जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने ने कोविड-19 का वेक्सीन जिला अस्पताल पहुंचकर लगवाया। कोरोना से मुक्ति के लिए आवश्यक है कि हम सभी कोविड-19 वेक्सीनेशन के तहत टीका लगवाएं। वेक्सीन के प्रति मन में कोई भी शंका नहीं रखें, यह पूरी तरह सुरक्षित है।
0 Comments