कटनी के 12 स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिसः लापरवाही पर दो दिन में तलब किया जवाब

कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को दो टूक हिदायत दी है कि प्रसव के रेफ़रल सहित हाईरिस्क मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने समीक्षा बैठक के दौरान लापरवाही बरतने वाले चिन्हित 12 स्वास्थ्य कर्मियों को चिन्हित किया है।

 इनमें उप स्वास्थ्य केन्द्र करेला बड़वारा की सविता सिंह, उपस्वास्थ्य केंद्र पड़रभटा ढीमरखेड़ा की बबीता कुशवाहा, उप स्वास्थ्य केन्द्र स्लीमनाबाद की सावित्री सिंह, उप स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारा की हेवन्ती नायक, उप स्वास्थ्य केन्द्र कटरिया ढीमरखेड़ा की अरुणादीप, उप स्वास्थ केन्द्र घघरीकला कन्हवारा की सुनीता राव, निशि गर्ग और उप स्वास्थ केन्द्र अमीरगंज की अनामिका गौतम का नाम शामिल है।

इसके साथ ही उप स्वास्थ्य केन्द्र पड़रभटा ढीमरखेड़ा की सीएचओ पुष्पा पांडे, उप स्वास्थ्य केन्द्र कटरिया ढीमरखेड़ा की सीएचओ सविता कोरी और उप स्वास्थ्य केन्द्र घघरीकला कन्हवारा की सीएचओ प्रीति पटेल को प्रसव की जांच मामलों में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैं। इसके अलावा उप स्वास्थ्य केन्द्र करेला बड़वारा के एमपीडब्ल्यू अबरार सब्बाग को भी कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। सभी स्वास्थ्य कर्मियों को दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण का जवाब देना है। जवाब संतोषजनक नहीं होने की स्थिति में संबंधितों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। 


Post a Comment

0 Comments