22 मई 2024 को एसपी अभिजीत रंजन ने पुलिस कंट्रोल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के हीरागंज निवासी किस्सू उर्फ किशोर तिवारी के खिलाफ 1 जनवरी 1987 में हत्या का मामला दर्ज किया था। आरोपी पर राजेन्द्र उर्फ डेयू सिंधी की हत्या का आरोप था। आरोपी पर इंदौर, जबलपुर सहित कटनी जिले के थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट सहित 22 अपराधिक मामले दर्ज है। 8 दिसंबर 2021 से फरार होने के बाद से लगातार उसकी तलाश उसके सभी संभावित ठिकानों में की जा रही थी। अलग-अलग पुलिस टीम उसकी तलाश में दबिश दे रही थी।
इस बीच सूचना मिली थी कि आरोपी आयोध्या में है। पुलिस टीम को आयोध्या रवाना किया गया। जिसके बाद पुलिस टीम ने रामजन्म भूमि थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, सीएसपी ख्याति मिश्रा, उपपुलिस अधीक्षक प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में की गई।
आरोपी की गिरफ्तारी में कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा, टीआई अभिषेक चौबे, इंस्पेक्टर संदीप अयाची, एसआई किशोर कुमार द्विवेदी, नवीन नामदेव, अंकित मिश्रा, दुर्गेश तिवारी, महेन्द्र जायसवाल, गोपाल विश्वकर्मा, उदयभान मिश्रा, अरुणपाल सिंह, प्रतिक्षा चंदेल, रामचंद्र शुक्ला, एएसआई मनोज कुड़ापे, विजय शंकर गिरी, रामनरेश मिश्रा, रामनाथ साकेत, प्रहलाद पैकरा, प्रधान आरक्षक लालजी यादव, मुकेश पांडेय, प्रशांत विश्वकर्मा, उमेश सिंह, आरक्षक रविन्द्र दुबे, राजेन्द्र उइके, चंद्रेश, शिवकुमार पटेल, पंजाब सिंह, सुधीर दुबे, मनु त्रिपाठी, सौरभ तिवारी, गौरीशंकर सिंह, रुपाली यादव, शिवशंकर तिवारी, अभय यादव मंसूर हुसैन, उपेन्द्र सिंह, अजय सिंह की भूमिका रही।
0 Comments