कटनी के एक अधिकारी और दो कर्मचारी सस्पेंडः कलेक्टर के प्रस्ताव पर आयुक्त ने की कार्रवाई

कटनी। बगैर अनुमति के नेपाल यात्रा जाने के मामले में नगरीय प्रशासन विकास आयुक्त भरत यादव ने बरही नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामशिरोमणि त्रिपाठी, सहायक ग्रेड दो लेखपाल रमेश कुमार तोमर और सहायक ग्रेड तीन तीरथ चतुर्वेदी को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में तीनों कर्मचारियों को जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। कार्रवाई का प्रस्ताव कलेक्टर अवि प्रसाद ने भेजा था। 

जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है, जिसमें अवकाश के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति आवश्यक है। अवकाश स्वीकृति के संबंध में कोई भी दस्तावेज नहीं पाए गए। जानकारी के अनुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद बरही, रामशिरोमणि त्रिपाठी, मुख्यालय के बाहर है, बरही में नहीं है। निलंबन अवधि में रामशिरोमणि त्रिपाठी का मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय नगरीय प्रशासन विकास जबलपुर संभाग किया गया है। 

बतादें कि बरही नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामशिरोमणि त्रिपाठी, सहायक ग्रेड-2 लेखापाल रमेश तोमर और सहायक ग्रेड-3 स्थापना शाखा तीरथ चतुर्वेदी बिना अनुमति के अवकाश, मुख्यालय से बाहर जाने की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर अवि प्रसाद ने एसडीएम को जांच कर प्रतिवेदन देने के लिए कहा था। जांच के बाद एसडीएम ने अपने प्रतिवेदन में बताया था कि मुख्य नगर पालिक अधिकारी सहित सहायक ग्रेड-2 लेखापाल और सहायक ग्रेड-3 कार्यालय से अनुपस्थित हैं। कार्यालयीन उपस्थिति रजिस्टर में सीएमओ बरही के आकस्मिक अवकाश का आवेदन नगर परिषद बरही के अध्यक्ष के नाम से संशोधित पाया गया है। रमेश कुमार तोमर और तीरथ चतुर्वेदी के आवेदन भी उपस्थिति रजिस्टर मे रखे पाए गए। लेकिन कोई भी अवकाश आवेदन जांच के दौरान स्वीकृत होना नहीं पाया गया। प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर ने नगरीय प्रशासन विकास आयुक्त को कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव भेजा था। जिस नगरीय प्रशासन विकास आयुक्त ने तीनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। 


Post a Comment

0 Comments