अब तक 36 सौ प्रकरणों का निराकरणः सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान, पहले स्थान पर ढीमरखेड़ा तहसील

कटनी। राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अब तक 3 हजार 6 सौ 14 प्रकरणों का निराकरण कर लिया गया है। भू-अभिलेख अधीक्षक ने बताया कि ढीमरखेड़ा तहसील उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अब तक 569 सीमांकन प्रकरणों का निराकरण कर पहले स्थान पर है।

वहीं विजयराघवगढ़ तहसील में अब 432 सीमांकन प्रकरणों का निराकरण, रीठी तहसील में अब तक 413 सीमांकन प्रकरणों का निराकरण, कटनी नगर में अब तक 410 सीमांकन प्रकरणों का निराकरण, बरही तहसील में अब तक 410 सीमांकन प्रकरणों का निराकरण, स्लीमनाबाद तहसील में अब तक सीमांकन के 391 प्रकरणों का निराकरण कर, बहोरीबंद तहसील में अब तक 357 सीमांकन प्रकरणों का निराकरण, बड़वारा तहसील में अब तक 354 प्रकरणों का निराकरण और कटनी तहसील में अब तक 288 सीमांकन के लंबित प्रकरणों का निराकरण किया गया है। 

Post a Comment

0 Comments