हत्या के मामले का फरार आरोपी गिरफ्तारः कटनी पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे से दबोचा

कटनी। माधवनगर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में पिछले सात सालों से फरार चल रहे आरोपी को पुलिसने पुणे से गिरफ्तार किया है। बुधवार शाम पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि एक अगस्त 2017 को रामलखन पांडेय ने झिंझरी पुलिस चौकी में सूचना दी थी कि बिलहरी रोड स्थित एमपीईबी के स्टोर में सुरक्षा गार्ड गुलशन पिता भरत जोगी मृत अवस्था में पड़ा है। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद गार्ड के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर और शरीर के अन्य स्थानों में आई चोट बताया गया। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर प्रकरण की विवेचना शुरु की गई। मामले की विवेचना के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर राजा उर्फ इम्तयाज अली, जावेद खान को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों संदेहियों से जानकारी मिली कि झिंझरी स्थित कैपकान कंपनी के स्टोर में चोरी करने की नियत से राजा ऊर्फ इम्तयाज अली, सुभाष, पंकज, सोनू यादव, सुकरु गए थे। चोरी का विरोध करने पर चौकीदार गुलशन जोशी की हत्या कर दी गई। जिसके बाद आरोपियों ने वहां से एक लाख 30 हजार रुपए के बिजली उपकरण चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में अफरोज, जावेद खान, राजा उर्फ इम्तयाज अली, पकंज रज़क, सुभाष यादव, सुकरू उर्फ सुकरुहदीन और सोनू यादव को आरोपी बनाया था।

पुलिस ने सात में 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन सातवां आरोपी बड़वारा निवासी सोनू पिता प्रेमलाल यादव फरार चल रहा था। इस बीच मुखबिर से आरोपी सोनू यादव के संबंध में सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस टीम को महाराष्ट्र के पुणे भेजा गया। जहां से पुलिस टीम ने आरोपी सोनू यादव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पकड़ने में माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह, एसआई किशोर द्विवेदी, दुर्गेश तिवारी, एएसआई शशि भूषण सिंह, प्रधान आरक्षक देवेश कुमार, आरक्षक सुभाष, सुरेश कोरी, प्रशांत विश्वकर्मा की भूमिका रही। पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया और सीएसपी ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई है। 


Post a Comment

0 Comments