कटनी जिले के दो बीएमओ को नोेटिसः कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर हुए नाराज

कटनी। प्रसव के मामलों में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बहोरीबंद और विजयराघवगढ़ बीएमओ को कारण बताओ नोटिस देने के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया है। कलेक्टर ने कहा कि मातृ मृत्यु दर कम करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोहोरीबंद और सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ फर्स्ट रेफरल यूनिट के रूप मे चिन्हित है। बावजूद इसके लापरवाही बरती जा रही है। 

कलेक्टर बहोरीबंद के बीएमओ डॉ आनंद अहिरवार और सिविल अस्पताल विजयराघवगढ के बीएमओ डॉ विनोद कुमार को इनके इस लापरवाही पर सीएमएचओ के माध्यम से जवाब तलब किया है। बहोरीबंद के डॉक्टर अहिरवार को जारी नोटिस मे कहा गया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोरीबंद मे ब्लड ट्रांसफ्यूजन की सुविधा माह जनवरी 2024 से उपलब्ध है। इसके बाद भी जनवरी 2024 से अब तक मात्र 30 यूनिट ब्लड ट्रांसफ्यूजन कराया गया है। जबकि पिछले 6 महीने में यहां अनमोल पोर्टल के अनुसार 40 सीवियर एनीमिया के केस रजिस्टर्ड है।

वहीं सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ के बीएमओ डॉ कुमार को जारी नोटिस मे कहा गया है कि यहां ब्लड ट्रांसफ्यूजन की सुविधा एक माह पहले शुरु की गई थी। जिसके अंतर्गत मात्र 4 ब्लड ट्रांसफ्यूजन की रिपोर्ट की गई है। जबकि पिछले एक महीने में अनमोल पोर्टल के अनुसार लगभग 50 सीवियर एनीमिया के केस रजिस्टर्ड है। नोटिस का जवाब 48 घंटे के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। स्पष्टीकरण का जवाब समय से प्रस्तुत नहीं करने और जवाब संतोषजनक नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही गई है। 


Post a Comment

0 Comments