कटनी में लाखों का लूट का खुलासाः सात आरोपी गिरफ्तार

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि सराफा कारोबारी से लूट करने के आरोप में सात युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पुलिस ने 30 जोड़ी पायल, सोने की दस पेंडल, सोने की एक जोड़ी झुमकी, पांच जोड़ी सोने के टॉप्स, सोने की दस नथ और एक लाख 78 हजार 8 सौ रुपए नकद बरामद किए गए हैं। इसके अलावा आरोपियों से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, तीन मोटर साइकिल और आठ मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपी विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के भैसवाही गांव निवासी मदन चोबी, शैलेन्द्र सिंह परिहार, घुनसुर गांव निवासी लक्ष्मी प्रसाद साहू, कन्हवारा गांव निवासी संजय कुशवाहा, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड निवासी मनु तिवारी, हीरापुर निवासी नितिन गर्ग और पुरैनी निवासी शिवम मिश्रा है। 

आरोपियों को पकड़ने में विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर, एसआई महेन्द्र जायसवाल, दुर्गेश तिवारी, विष्णु शंकर जायसवाल, एएसआई कमलेश बैरागी, प्रधान आरक्षक आशीष श्रीवास, अजीत बागरी, श्रीकांत सेन, आरक्षक शिव पटेल, रविन्द्र दुबे, अभय यादव, सत्येन्द्र कुमार, अजय, लोकेन्द्र सिंह, राजेन्द्र उइके, अनूप सिंह, भानू पांडेय, पंकज यादव और अमित की भूमिका रही। पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। 

गौरतलब है कि 18 जून की रात हीरापुर कौड़िया गांव निवासी कृष्ण कुमार सोनी अपने बेटे संदीप सोनी के साथ बड़खेड़ा स्थित सोने चांदी के आभूषणों की दुकान बंद करने के बाद मोटर साइकिल से वापस अपने घर जा रहा था। इसी दौरान हीरापुर कौड़िया रोड पर अज्ञात हथियारबंद बाइक सवार युवकों ने उसका बैग लूट कर फरार हो गए थे। बैग में तीन लाख 40 हजार रुपए के आभषण और दो लाख रुपए नगद रखे हुए थे। लूट की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसी मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  


Post a Comment

0 Comments