तहसीलदार बीके मिश्रा, डॉ डीजे मोहंती को जिन 12 नर्सिंग होम और अस्पतालों के बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन के निरीक्षण का दायित्व सौपा गया है। उनमें श्री हॉस्पिटल, स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल यूनिट, श्री सती हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड, स्टार रिकवरी होम, कटनी लाईफ केयर हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर यूनिट, नर्मदांचल केयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गुप्ता नर्सिंग होम, जीवन ज्योति हॉस्पिटल हाउसिंग बोर्ड, जीडी मेमोरियल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, जीजी नर्सिंग होम प्राइवेट लिमिटेड, बाबा माधव शाह अस्पताल, अपेक्स हॉस्पिटल यूनिट जर्मन स्विफ्ट प्राईवेट लिमिटेड, मां लक्ष्मी हास्पिटल और पुष्पांजलि नर्सिंग होम शामिल है। नायब तहसीलदार आकाश नामदेव और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राजेश केवट को चांडक हॉस्पिटल, एपीसीए नर्सिंग होम, आशीर्वाद नर्सिंग होम, बजाज मेटरनिटी एंड इनर्फटीलिटी सेंटर, धर्मलोक हॉस्पिटल प्राईवेट लिमिटेड, डॉ रूपा लालवानी नर्सिंग होम का निरीक्षण करने के लिए कहा गया है।
तहसीलदार शिवभूषण सिंह, जिला क्षय अधिकारी डॉ शैलेन्द्र दीवान को हरचंदानी हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम, कटनी नर्सिंग होम, ओम शांति हॉस्पिटल, मॉ दुर्गा हॉस्पिटल, शारदा हॉस्पिटल, वर्धमान हॉस्पिटल, रंजन हॉस्पिटल का बायोमेडिकल प्रबंधन का निरीक्षण करने के लिए कहा गया है। तहसीलदार अजीत कुमार तिवारी और जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ समीर सिंधई को गौरी हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी होम, एमजीएम हॉस्पिटल, नवजीवन हॉस्पिटल, गुरुकृपा हॉस्पिटल, वैश्य हॉस्पिटल, विजय मेमोरियल हॉस्पिटल का निरीक्षण करने के लिए कहा गया है।
0 Comments