क्रिकेट पवेलियन की गैलरी के पीछे वाले हिस्से को शिफ्ट कर दूसरी ओर बढ़ाए जाने के संबंध मे चर्चा की गई। ताकि हॉकी मैदान, क्रिकेट पवेलियन के बीच की दूरी बढ़ाई जा सके। इस दौरान क्रिकेट मैदान के बाजू वाली दर्शक दीर्घा को चौपाटी की ओर क्रिकेट ग्राउंड मे बनवाने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान जिला खेल अधिकारी को दिव्यांगों के लिए स्पोर्ट्स और ऐसे खेलों का प्रावधान करने के निर्देश दिए गए, ताकि रोजगार के अवसर सृजित हो सकें। निरीक्षण के दौरान जिम के प्रावधान के लिए स्थल चिन्हित करने के लिए कहा गया है।
बतादंे कि फारेस्टर प्ले ग्राउंड में 4 करोड़ 21 लाख रुपए की लागत से पवेलियन, हॉकी ग्राउंड सहित हॉकी दर्शक दीर्धा निर्माण कार्य सहित 5 करोड़ की लागत से मल्टीपरपज हाल निर्माण सहित 150.16 लाख स्पैक्टेटर्स गैलरी क्रिकेट ग्राउंड निर्माण कराया जा रहा है।
0 Comments