कटनीः बारिश के बाद कीचड़ से सनी सड़क, वाहन तो दूर पैदल चलना तक हुआ मुश्किल

कटनी। नगर निगम सीमा क्षेत्र के संतनगर वार्ड में सीवर लाइन के लिए खोदी गई सड़क अब बारिश में क्षेत्र के लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। हालत ये है कि बारिश के बाद पूरी सड़क कीचड़ से सन गई और फिसलन बन गई है। जिसके कारण वाहन चालक से लेकर पैदल चलने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क में कुछ स्थानों में गड्ढे भी हो गए हैं। 

हालांकि सीवर लाइन का कार्य करने वाले कर्मचारियों ने सड़क पर गिट्टी का भराव किया है, लेकिन उससे हालत में कोई ज्यादा सुधार नहीं आया है। 

दरअसल संतनगर क्षेत्र में सीवर लाइन का कार्य करने के बाद काफी दिनों तक कुछ स्थानों रेस्टारेशन का कार्य नहीं किया गया। इस बीच बारिश का मौसम आ गया। 

रात मंे हुई बारिश के बाद सड़क कीचड़ मंे तब्दील हो गई। पूरी सड़क में फिसल की स्थिति है। जिसके कारण वाहन से निकलना तो दूर पैदल चलने तक मंे परेशानी हो रही है।  मरम्मत का कार्य सही तरीके से नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में बारिश के कारण सड़क की स्थिति और भी खराब हो जाएगी। 


Post a Comment

0 Comments