पुलिस अधीक्षक के निर्देशः हर सप्ताह थाना क्षेत्र के दो गांव का भ्रमण करें थाना प्रभारी, अवैध शराब बिक्री, पैकारियों पर की जाए कार्रवाई

कटनी। एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने बुधवार शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सूचना संकलन करने वाले पुलिस कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में एसपी ने गौवंश के अवैध परिवहन की जानकारी एकत्रित कर कार्रवाई किए जाने, ईद उल जुहा त्यौहार के मद्देनजर थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित किए जाने, थाना क्षेत्र में मांस, मुर्गा, मछली की दुकानों पर शासन के निर्देशानुसार कार्रवाई किए जाने, धार्मिक स्थलों में लगे लाउड स्पीकर पर शासन के निर्देशानुसार कार्रवाई किए जाने, त्यौहारों के दौरान थाना क्षेत्र में वापस आए स्थाई, गिरफ्तारी वारंटी की तामीली किए जाने, थाना क्षेत्रों में ओवर लोडिंग पर कार्रवाई किए जाने, गर्मी के मौसम में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल, बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन, धरना, ज्ञापन की जानकारी एकत्रित करने, आगजनी की घटनाओं पर निगाह रखने के संबंध में निर्देश दिए।

उन्होंने ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम सरपंचों के साथ बैठक लेकर क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी प्राप्त करने के संबंध में भी निर्देश दिए। थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारी प्रत्येक सप्ताह में दो गांव का भ्रमण कर पेयजल, महिला, बाल, बालिकाओं संबंधी अपराध, चोरी सहित अन्य समस्याओं की जानकारी एकत्र करने के संबंध में भी पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया है।

थाना क्षेत्र में माईनिंग करने वाले, विस्फोटक पदार्थ का भंडारण करने वाले, कबाड़ियों का डाटाबेस तैयार करने के संबंध में निर्देशित किया गया है।  आदिवासियों की वन भूमि से संबंधित होने वाले विवाद पर निगाह रखने के लिए कहा गया है। थाना क्षेत्र की जनता से अच्छे संबंध बनाए रखने, मर्यादित व्यवहार करने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। सोशल मीडिया फेसबुक, व्हॉट्सएप पर लगातार निगाह रखने के लिए भी कहा गया है। 

थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री, पैकारियां, गांजा, स्मैक बिक्री की जानकारी प्राप्त कर कार्रवाई करने की बात कही गई है। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, निरीक्षक बृजभान सिंह, एसआई चिंतामण बिजौरिया, मनीष जखमोला, सहित 13 थानों के सूचना संकलन में लगे पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे। 


Post a Comment

0 Comments