लेकिन जब सराफा कारोबारी ने अपने बैंक खाते में देखा तो एक लाख दो हजार रुपए की पेमेंट उसमें नहीं जमा हुई थी। सराफा कारोबारी ने अपने साथ ही हुई ठगी की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
बुधवार को कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि ईश्वरीपुरा वार्ड निवासी राकेश सोनी की शेर चौक स्थित देवा ज्वलेर्स के नाम से सोने-चांदी के आभूषणों की दुकान है। दुकान में दो युवक सोने की चैन और अंगूठी खरीदने के लिए आए थे। दोनों युवकों ने एक सोने की चैन और एक अंगूठी खरीदी। जिसकी कीमत करीब एक लाख दो हजार रुपए थी। बिल का भुगतान युवकों ने मोबाइल से ऑनलाइन किया।
भुगतान होने से संबंध में मोबाइल का डिस्प्ले भी दुकान संचालक को दिखाया। जिसके बाद दोनों युवक चैन और अंगूठी लेकर चले गए। युवकों के जाने के बाद जब दुकान संचालक ने खाते में रुपए देखे तो उसमें सोने की चैन और अंगूठी के एक लाख दो हजार रुपए जमा नहीं हुए थे। जिसकी शिकायत दुकान संचालक राकेश सोनी ने पुलिस से की है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरु कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
0 Comments