सीवर लाइन के बाद नहीं किया जा रहा रेस्टोरेशन कार्यः संतनगर क्षेत्र में बारिश के मौसम में होगी लोगों की फजीहत

कटनी। नगर निगम आयुक्त ने सीवरेज कार्य के बाद रेस्टारेशन कार्य को करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन संतनगर क्षेत्र में रेस्टारेशन का कार्य नहीं किया जा रहा है। शुक्रवार को हुई जरा सी बारिश मंे क्षेत्र की सड़क कीचड़ से सन गई हैं ऐसे में न तो लोग पैदल चल पा रहे है और न ही वाहन निकल पा रहे हैं। हर समय कीचड़ में फिसलने का डर बना रहता है। ऐसे में बारिश के मौसम में तो इस क्षेत्र के लोगों की फजीहत होने वाली है। 

जिले में मानसून के सक्रिय होने में कुछ दिन ही बचे हैं। बारिश होने से संतनगर चौराहे से दुर्गामंदिर की ओर जाने वाला मार्ग कीचड़ से सन जाता है। आलम ये रहता है कि वाहन निकलना तो दूर की बात है लोग पैदल भी सुरक्षित नहीं निकल पाते हैं। जगह-जगह गढ्ढों में पानी भर रहा है। मिट्टी होने से पूरा मार्ग कीचड़ में तब्दील हो जाता है। क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में काफी परेशान हो रही है। 

बावजूद इसके ठेकेदार रेस्टोरेशन का कार्य नहीं करवा रहा है। क्षेत्र के पार्षद को इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सड़क के बीच सीवरेज के लिए खोदी गई रोड का रेस्टोरेशन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराना चाहिए। ताकि क्षेत्र की जनता को बारिश के मौसम में परेशानी नहीं हो। 


Post a Comment

0 Comments