पल्स पोलियो अभियानः जिले के नौनिहालों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की दवा


कटनी। जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को 0 से 5 वर्ष के जिले के एक लाख 73 हजार 469 बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई जा रही है। शाम पांच बजे तक सभी बूथों में बच्चों को दवा पिलाई जाएगी।

बच्चों को दवा पिलाने के लिए जिले में एक हजार 672 बूथ बनाए गए हैं। इसके लिए जिले में तीन हजार 525 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला प्रशासन ने लोगों को बताया कि पोलियो से निजात पाने का एक मात्र साधन पोलियो की दवाई ही है। सभी अभिभावक अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा, बूथ पर ले जाकर आवश्यक रूप से पिलाएं। कलेक्टर अवि प्रसाद ने सभी जिले वासियों से बच्चों को बूथ में ले जाकर पोलियो की दवाई पिलाने की अपील की। 

Post a Comment

0 Comments