कटनी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत प्रदेश में जल स्त्रोतों, नदी, तालाबों, कुआं, बावडी, अन्य जल स्त्रोतों के जल संरक्षण, पुनर्जीवन के लिए विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर 5 जून से 16 जून तक विशेष अभियान संचालित किया गया। जल-गंगा संवर्धन अभियान के अंतिम दिवस गंगा दशमी के अवसर पर जिले भर में जनसहयोग से श्रमदान, कलश यात्रा सहित पूजन अर्चना के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में नगर निगम कटनी के द्वारा कटायेघाट कटनी नदी पर गंगा आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जल गंगा संवर्धन अभियान समापन एवं गंगा दशहरा के अवसर पर रविवार को कटाये घाट में आयोजित हुए गंगा आरती कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद, महापौर प्रीति संजीव सूरी, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक,एसडीएम प्रदीप मिश्रा ,निगम आयुक्त विनोद शुक्ल के अलावा जिला प्रशासन एवं नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में महापौर श्रीमती सूरी, कलेक्टर श्री प्रसाद, निगम अध्यक्ष श्री पाठक एवं निगम आयुक्त श्री शुक्ल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
महापौर श्रीमती सूरी ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमे अपने पुरखों के अनुभव और उनके दूरदर्शी विचारों पर गौर करना होगा। जल है तो कल है की तर्ज पर हमें अपने जल स्रोतों को संवारने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। कार्यक्रम में केसीएस स्कूल से आई छात्राओ के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन अवसर पर ऑनलाइन वर्चुअल लिंक के माध्यम से जुड़कर सभी के द्वारा सामूहिक संकल्प लिया गया। साथ ही नदियों के संरक्षण में अहम भूमिका निभाने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में काशी की तर्ज पर कटाये घाट स्थित कटनी नदी के तट पर गंगा आरती की गई। इस दौरान भारी संख्या में मौजूद लोगों के बीच महापौर श्रीमती सूरी, कलेक्टर श्री प्रसाद, निगम अध्यक्ष श्री पाठक, एसडीएम श्री मिश्रा, निगमायुक्त श्री शुक्ल, एम आई सी सदस्य सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी, तुलसा गुलाब बेन, शशिकांत तिवारी, पार्षद शकुंतला सोनी, सीमा श्रीवास्तव, प्रभा गुप्ता, सुमित्रा रावत, उमेन्द्र अहिरवार ,प्र.कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा, सुधीर मिश्रा, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, प्र सहायक यंत्री आदेश जैन, अनिल जायसवाल, उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव, मोना करेरा, शैलेंद्र प्यासी सहित सैकड़ो लोगों ने गंगा आरती में हिस्सा लेकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
0 Comments