महापौर ने संबंधित सीवेज कंपनी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि पहले की तरह डब्लूबीएम रोड बनाते हुए आवागमन सुलभ बनाने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही सीवेज से क्षतिग्रस्त ऐसे स्थल, रोड को चिन्हित कर जहां दुर्घटना होने की आशंका है वहां पर प्राथमिकता के साथ वैकल्पिक व्यवस्था, मरम्मत कार्य कराने के निर्देश भी दिए। ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
उन्होंने स्थानीय निवासियों से कहा कि रोड को बैठक लेने के बाद डामरीकरण कराया जाएगा। इस दौरान स्थानीय पार्षद ओमप्रकाश बल्ली सोनी, एमआईसी सदस्य सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी, पार्षद शकुंतला सोनी, सीमा श्रीवास्तव, सुरेंद्र गुप्ता, उपयंत्री अश्वनी पांडेय सहित स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही।
0 Comments