विकास कार्यों के लिए सीएम से मिलीं महापौरः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नगरीय प्रशासन मंत्री से भी की मुलाकात

कटनी। शहर की समस्याओं को हल कराने की दिशा में महापौर प्रीति संजीव सूरी ने राजधानी स्तर पर प्रयास तेज कर दिए हैं। उन्होंने भोपाल पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद वीडी शर्मा और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात कर ट्रांसपोर्ट नगर में व्यवसायियों की शिफ्टिंग, जगन्नाथ चौक से घंटाघर तक सड़क निर्माण में व्यवधान बने अतिक्रमण समेत कबाड़ व्यवसायियों से जुड़े मसले को लेकर चर्चा की और मार्गदर्शन प्राप्त किया। 

महापौर प्रीति संजीव सूरी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात के दौरान बताया कि उन्होंने मेयर पद का दायित्व ग्रहण करने के फौरन बाद सांसद वीडी शर्मा के मार्गदर्शन में शहर के विकास के लिए प्रयास तेज करते हुए ट्रांसपोर्ट नगर और घंटाघर-जगन्नाथ तिराहा सड़क निर्माण को प्राथमिकता दी। तीन चरणों में सड़क निर्माण शुरू करा भी दिया गया। लेकिन अतिक्रमण के चलते निर्माण में कुछ बाधाएं आ रही हैं। महापौर प्रीति संजीव सूरी ने इसके अलावा कबाड़ व्यवसायियों की समस्याओं से जुड़ी वास्तविक परिस्थितियों से वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराया। 

महापौर ने मुख्यमंत्री, सांसद, नगरीय निकाय मंत्री से कहा की जगन्नाथ चौक मार्ग नगर का बेहद महत्वपूर्ण मार्ग है। नगर की सिद्धपीठ मां जालपा मढिया तक रोजाना सैकडो श्रद्धालुओं को आने जाने में परेशानी होती है। इस सडक निर्माण के लिए शीघ्र विसंगतियों को दूर करके अधूरे कार्य को पूरा कराया जाए। 

उन्होंने बताया कि कार्यभार ग्रहण करने के फौरन बाद सडक निर्माण के संबध में अधिकारियों की बैठक आयोजित पूरी फाइल का अवलोकन किया गया। नगरीय निकाय एवं शासन की नियमावली, शर्तों के अनुसार ही उन्होंने कार्य को गति भी दी। पहले चरण में सीवर लाईन का कार्य पूर्ण कराया गया। सड़क चौडीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होना थी। लेकिन भूस्वामियों की बैठक के बाद मुआवजा को लेकर सड़क निर्माण में व्यवधान हुआ। नगर निगम द्वारा अभी तक सडक निर्माण का बेस डालकर सडक को ऊंचा किया गया, ताकि बारिश में तालाब का स्वरूप ले रही सड़क में पानी का भराव बंद हो जाए। 

महापौर ने जगन्नाथ चौक से घंटाघर सडक निर्माण के अलावा ट्रांसपोर्ट नगर में शिफ्टिंग सहित कबाडियों की समस्या के संबंध में चर्चा की। महापौर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सभी कबाड़ियों के दुकानों में उन्हें बिना व्यवस्थापन के ताला डलवा दिया गया। जिससे वे परेशान है उनकी मांग पर ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण सहित स्थानीय समस्याओं के निराकरण को लेकर कहा कि प्रशासनिक  अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर समस्याओं को निराकृत किया जाए। 

महापौर ने भोपाल प्रवास पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से भेंटकर कटनी नगर के विकास कार्यों सहित प्रमुख ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया।

Post a Comment

0 Comments