मोहर्रम के जुलूस में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनातः पुलिस अधीक्षक स्वंय कर रहे सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग

कटनी। मोहर्रम के जुलूस को लेकर जिले में पुलिस हर स्थान पर पूरी तरह से मुस्तैद है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने मोहर्रम पर्व पर निकाले जाने वाले जुलूस के साथ सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस बल को ब्रीफ कर निर्देश दिए हैं कि पर्व शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराएं। 

मोहर्रम के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने हर जगह चौकसी बढ़ा दी है। जुलूस के मार्ग पर विशेष सुरक्षा उपाय किए गए हैं। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएं और सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दें। 

पुलिस-प्रशासन कि प्राथमिकता है कि मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। उन्होंने सभी से लोगों से कहा है कि वे पुलिस के निर्देशों का पालन करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, सीएसपी श्रीमती ख्याति मिश्रा, डीएसपी अजाक प्रभात शुक्ला, शहर के थाना और चौकी प्रभारी अपने बल के साथ मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments