पत्र के माध्यम से कहा गया है कि संकट मोचन आश्रम में अध्ययन और निवासरत छात्रों के लिए विश्राम व्यवस्था के लिए पलंग और गद्दे नहीं है। पलंग और गद्दे उपलब्ध कराए जाने की मांग श्री गरुड़ध्वज संस्कृत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय संकटमोचन आश्रम के प्राचार्य और सचिव ने जिला प्रशासन की है।
जिस पर विजयराघवगढ़ एसडीएम महेश मंडलोई ने अडानी एसीसी सीमेंट प्लांट के हेड को पत्र लिखकर सीएसआर (औद्योगिक समाजिक उत्तरदायित्व) के तहत 40 पलंग और गद्दे दिए जाने की मांग की है। साथ ही पत्र में कहा गया है कि नियमानुसार कार्रवाई कर कार्यालय को जानकारी भी दी जाए।
0 Comments