कटनी। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने जिले के समाजसेवियों, स्वयंसेवी, स्वैच्छिक संगठनो, दानदाताओं, औद्योगिक संस्थानों और उद्योगपतियों सहित सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वे बाढ़ प्रभावित ग्राीमणों की मदद करने के लिए आगे आएं।
कलेक्टर ने कहा है कि प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में जिला प्रशासन प्रभावितों की हर संभव मदद कर रहा है। लेकिन संकट की इस घड़ी में दानदाताओं, संगठनों और संस्थाओं से मिलने वाले सहयोग से बाढ़ प्रभावितों की मदद करने के नेक कार्य में काफी सहायता हो सकेगी।
जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत शिविरों में लोगों के रूकने, चाय-नाश्ता और भोजन, वस्त्र, कंबल, दवाइयों और चिकित्सकीय प्रबंधों की व्यवस्था की है। साथ ही बाढ़ प्रभावित गांवों के रहवासियों को भी फूड पैकेट से भोजन और नाश्ता उपलब्ध कराया जा रहा है।
कलेक्टर ने कहा है कि इस क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बारिश से सर्वे और लोगों तक पहुंच कर मदद करने में काफी मुश्किलें आ रही है। इसके बावजूद जिला प्रशासन का अमला प्रभावितों की मदद और सहयोग के कार्य में सेवाभाव से जुटा है। जिला प्रशासन प्रभावितों की हर संभव मदद कर रहा है।
कलेक्टर ने दानदाताओं से कहा कि दान दाता, स्वयंसेवी, समाजसेवी, सामाजिक, व्यापारिक, औद्योगिक संगठन, आमजन जो ढीमरखेड़ा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावितों की सहायता करना चाहते है वे कलेक्ट्रेट स्थित जिला स्तरीय बाढ़ कंट्रोल रूम प्रभारी दिनेश विश्वकर्मा से दूरभाष नंबर 07622-220071 में संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा एसडीएम कटनी और एसडीएम ढीमरखेड़ा से भी संपर्क कर बाढ़ प्रभावितों के लिए खाद्य सामग्री, दैनिक उपयोग की वस्तुएं दे सकते हैं।
0 Comments