बजट पर महापौर ने दी प्रतिक्रियाः कहा- बजट में रखा गया सभी वर्गों का ध्यान

कटनी। मध्यप्रदेश में बुधवार को पेश किए गए बजट पर महापौर प्रीति संजीव सूरी ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। महापौर ने कहा कि बजट 16 प्रतिशत बढ़कर 3.65 लाख करोड़ हुआ है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने प्रदेश के हर वर्गों के लिए सौग़ात दी है। इस बजट में मुख्य रूप से किसान, मज़दूर, महिलाओं, बच्चों, सरकारी कर्मचारियों और बुजुर्गों का पूरा ख़्याल रखा गया है। महापौर प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि वर्तमान बजट में स्वास्थ्य विभाग में 46000, जबकि पुलिस विभाग में 7500 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। 

साथ ही एक बार फिर से वृद्धजनों को बड़ी सौग़ात देते हुए तीर्थ दर्शन योजना के लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। महिलाओं के लिए ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले जो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से वंचित हो उन्हें राज्य सरकार में शामिल करते हुए राज्य उज्ज्वला योजना के लिए 520 करोड़ का प्रावधान किया गया है। साथ ही किसानों के हित में पीएम फसल बीमा योजना के लिए 2000 करोड़, पशुपालकों और गौशालाओं के लिए 590 करोड़ और गौशालाओं के लिए अलग से अब 250 करोड़ की राशि का प्रावधान बजट में किया गया है। 

वर्ष गौवंश रक्षा वर्ष के रूप में होगा। अटल कृषि योजना के लिए बजट में 11 हजार 65 करोड़ रुपए की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है, जबकि सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण और संधारण के लिए 13 हजार 596 करोड़, अटल कृषि ज्योति योजना के लिए 10 हॉर्सपावर ऊर्जा प्रभार में सब्सिडी के लिए 11 हज़ार 65 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। वही शिक्षा के क्षेत्र में 22 हजार 600 करोड़ रुपए, स्वास्थ्य के क्षेत्र में 21 हजार 144 करोड़ रुपए की सौग़ात दी गई है।


Post a Comment

0 Comments