महापौर ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षणः गुणवत्तापूर्ण रोड बनाए जाने के दिए निर्देश

कटनी। शहर विकास के लिए अग्रसर महापौर प्रीति संजीव सूरी न सिर्फ़ समस्याओं को देख उनके निराकरण में तत्पर है बल्कि उनके द्वारा प्रत्येक निर्माण और विकास कार्य का भौतिक निरीक्षण भी किया जा रहा है। कार्यों में सुधार और बेहतर बनाने के निर्देश दिए जा रहे हैं। हाल ही में महापौर प्रीति संजीव सूरी ने इंदिरा गांधी वार्ड के शिवाजी नगर में वर्षों से चल रही रोड की समस्या को ख़त्म करते हुए डब्लूबीएम रोड का भूमिपूजन कर वार्ड वासियों को विकास कार्य की सौग़ात दी है। 

इसी क्रम में उक्त कार्य के प्रारंभ होते ही महापौर ने निर्माण स्थल पहुंचकर मटेरियल की जांच करते हुए संबंधित उपयंत्री और ठेकेदार को रोड को गुणवत्तापूर्वक बनाए जाने, रोड में से पानी निकासी का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। 

बालाजी नगर क्षेत्र में सीवेज कार्य से क्षतिग्रस्त रोड के कारण वर्षा होने पर आवागमन अत्यधिक मुश्किल हो गया था जिससे नागरिकों को अत्यधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा था, जिसकी शिकायत मिलने पर महापौर प्रीति संजीव सूरी ने निरीक्षण कर संबंधित सीवेज कंपनी और उपयंत्री को रोड को पहले की तरह बनाते हुए आवागमन सुलभ करने के सख्त निर्देश दिए थे 

जिसके परिपालन में रोड से मिट्टी कीचड़ अलग करते हुए रोड की मरम्मत कर आवागमन के लिए सुलभ बनाया गया है। महापौर ने स्थल पर पहुंच कर किए गए सुधार कार्य का स्वयं देखा भी है। इस दौरान स्थानीय पार्षद ओमप्रकाश बल्ली सोनी, एमआईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी, सुभाष साहू, पार्षद शकुंतला सोनी, संतोष पटेल, अमित बरसैया, नीरज दुबे, उपयंत्री अश्वनी पांडेय सहित स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही। 


Post a Comment

0 Comments