कटनी जिले में अवैध खनन का मामलाः खनिज इंस्पेक्टर को नोटिस, कलेक्टर ने तलब किया जवाब

कटनी। सोमवार को समय सीमा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर अवि प्रसाद ने जिला अधिकारियों को मुस्तैदी से काम करने के निर्देश दिए। उन्होने सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों के निराकरण में अधिकारियों की सुस्त कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने ऐसे सभी अधिकारियों को नोटिस जारी किया है जो कार्य मंें लापरवाही बरत रहे हैं। कार्य में लापरवाही पर अधिकारियों से दस दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। 

बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, विवेक गुप्ता, एसडीएम प्रमोद कुमार मिश्रा, महेश मंडलोई, राकेश चौरसिया, विकीं सिहमारे उईके, नगर निगम आयुक्त, जनपद पंचायतों के सीईओ की मौजूदगी रही। 

बैठक के दौरान एलएंडटी लिमिटेड कंपनी के भारी वाहन छपरवाह से निकालने के दौरान चार विद्युत पोल और रोड क्षतिग्रस्त होने के मामले में जानकारी ली गई। कलेक्टर ने एलएंडटी के प्रतिनिधि को पोल और सड़क की मरम्मत कराने के लिए निर्देश दिए हैं। ई-निविदा से आवंटित उत्खनन क्षेत्र में मेसर्स एसएनएस मिनरल्स प्राईवेट लिमिटेड द्वारा अतिक्रमण कर अवैध उत्खनन करनेे के मामले में आवंटित उत्खनी पट्टा क्षेत्र के निर्धारण के लिए सीमांकन करने के दिए निर्देश के बाद भी सीमांकन कार्य नही कराने पर खनिज निरीक्षक अशोक मिश्रा को नोटिस दिया गया है। बैठक में जिले में संचालित जर्जर शाला भवनों पर की गई कार्रवाई की जानकारी भी ली गई। 

कलेक्टर ने बैठक के दौरान भूमि विनियमन के प्रकरणों की समीक्षा कर राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारियों को शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए प्रकरणों को तैयार करनें, अमृत 2.0 की समीक्षा कर नगर निगम आयुक्त, बरही सीएमओ को शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने, कस्तूरबा छात्रावास के लिए भूमि का चयन करने, सीईओ विजयराघवगढ़ को आंगबाड़ी हैंडओवर की कार्रवाई कराने के निर्देश दिए हैं। 


Post a Comment

0 Comments