कटनी। जीआरपी पुलिस ने एनकेजे यार्ड के पास बने प्रतिक्षालय के पास से एक युवक को गांजा सहित पकड़ा है। जीआरपी ने युवक से करीब सात किलो 735 ग्राम गांजा जब्त किया है। जब्त किए गए गांजा की कीमत लगभग एक लाख 93 हजार 375 रुपए आंकी गई है।
जीआरपी ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। मंगलवार को जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक संदिग्ध स्थित में एनकेजे यार्ड के पास बने यात्री प्रतिक्षालय के पास सीमेंट सीट पर लेटा हुआ है और उसके पास एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी भी है।
जिसके बाद जीआरपी की टीम को मौके पर भेजा गया। संदिग्ध स्थिति में मिले युवक से पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। उसके पास से मुरमुरे से भरी मिली सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से एक सफेद पॉलीथिन मिली। जिसे टेप लगाकर बंद किया गया था। पॉलीथिन खोलने पर उसके अंदर से गांजा मिला। गांजा की कीमत करीब एक लाख 93 हजार 375 रुपए है।
गांजा के साथ पकड़ा गया आरोपी उत्तरप्रदेश के ओरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के नगला पाठक गांव निवासी मिथुन पिता संतोष नायक (23) है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने उड़ीसा से गांजा लाया था और उत्तरप्रदेश में गांजा को बेचना था।
कार्रवाई में जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने, एसआई अनिल मरावी, एएसआई राजेन्द्र झारिया, प्रधान आरक्षक नन्हेलाल, राघवेन्द्र शर्मा, लव कुमार सिंह, मनोज मिश्रा, आरक्षक प्रवीण तिवारी, दिगपाल सिंह, विपत लाल मरावी, टीकाराम चौधरी, मुकेश कुमार पांडेय, शिवेन्द्र सिंह वर्षा दुबे की भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक रेल ने जीआरपी की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
0 Comments