जिला प्रशासन की सजगताः रेस्क्यू ऑपरेशन का पल-पल का अपडेट लेते रहे कलेक्टर, एसडीआरएफ की टीम ने पानी से घिरे टीले में फंसे बालक को सुरक्षित निकाला

कटनी। जिले के ढीमरखेड़ा क्षेत्र की दतला नदी के तटीय ग्राम सगमा में 23 जुलाई 2024 को बढ़े जलस्तर के कारण टीले में फंसे 9 वर्षीय बालक गोपाल कोल को जिला प्रशासन की सतर्कता से एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया है। बालक के रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने से लेकर सुरक्षित बाहर निकालने तक के पूरे घटनाक्रम पर कलेक्टर अवि प्रसाद पल-पल की अपडेट ले रहे थे और बचाव दल का मार्गदर्शन कर रहे थे।

 गोपाल कोल को सुरक्षित निकालने की कार्रवाई एसडीएम ढीमरखेडा विंकी सिंह मारे उईके के नेतृत्व में की गई। एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर दतला नदी के जल स्तर में अचानक वृद्धि से टीले में घिरे बालक गोपाल पिता विष्णु कोल (9) को सुरक्षित बचाया गया है। 

ढीमरखेड़ा एसडीएम श्रीमती विंकी सिंहमारे उईके ने बताया कि गोपाल अपने खेत मे खेती किसानी के कार्य के लिए गया था। जहां अधिक बारिश के कारण अचानक दतला नदी में बाढ़ आ गई और सगमा गांव में पानी का जल स्तर बढ़ जाने से गोपाल चारों ओर से पानी से घिरे टीले में फस गया।

चारों ओर से पानी से घिरे होने के कारण टीले में में फंसा गोपाल घबरा भी रहा था। टीले में फंसे होने की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट मोड में आ गया। एसडीआरएफ टीम को ढीमरखेड़ा क्षेत्र के दतला नदी में तटीय गांव सगमा भेजा गया। जहां पर एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर गोपाल को टीले से सुरक्षित निकाल लिया। गोपाल को सुरक्षित निकाले जाने पर उसके पिता सहित सभी घर वालों के चेहरे खुशी से खिल उठे। 

रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीआरएफ टीम प्रभारी विकास शर्मा, हवलदार, स्टोरमेन, टीम के सदस्य विवेक विश्वकर्मा, लालाराम डाबी, चेतन राठौर, संजय, देवेन्द्र, धमेन्द्र जोशी, लाखन और सेवा निवृत्त सीडीआई राजेन्द्र त्रिपाठी, आरक्षक राजेश दुबे की सराहनीय भूामिका रही। रेस्क्यू के दौरान नायब तहसीलदार दिनेश असाटी, पटवारी अशोक बागरी और थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान भी मौके पर मौजूद रहे। 


Post a Comment

0 Comments