कटनी। माधवनगर पुलिस ने चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने सवा पांच लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। रविवार को आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने बताया कि माधवनगर थाना क्षेत्र के बड़खेरा खजुरी गांव निवासी जगदीश प्रसाद उरमलिया ने शिकायत की थी कि 12 मई 2024 को उसके घर में रखी अलमारी से अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण सहित 40 हजार रुपए चोरी कर लिए हैं।
सूचना पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरु की। मामले की विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदेह के आधार बरही थाना क्षेत्र के परसवारा गांव निवासी सुग्रीव उर्फ पप्पु पटैल, कोतवाली थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर निवासी मदन जायसवाल, स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के भेड़ा गांव निवासी अशोक कुशवाहा को पकड़ा। पूछताछ के दौरान तीनों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।
आरोपियों से पुलिस ने सोने का एक पेंडल, सोने की एक अंगूठी, सात सोने की चूड़ियां, सोने की एक चेन, सोने का एक मंगलसूत्र, चार सोने की पत्ती, एक जोड़ी चांदी की पायल, दो चांदी की मूर्तियां बरामद की हैं। बरामद किए गए सोने-चांदी के आभूषणों की कीमत करीब पांच लाख 25 हजार रुपए है।
आरोपियों की गिरफ्तारी में माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह, एसआई दुर्गेश तिवारी, एएसआई कमलेश्वर शुक्ला, मनोज, प्रधान आरक्षक कमलेश, लालजी यादव, आरक्षक महेश चौधरी, रणविजय सिंह, रामचरण वर्मा, अभय यादव की भूमिका रही। पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया और सीएसपी ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई।
0 Comments