कटनी। सोमवार से सावन का महीना शुरु हो गया है। पहले दिन सावन रिमझिम रिमझिम बारिश के साथ आया। सोमवार को दिन में तीन बार बारिश हुई। हालांकि शाम को कुछ देर के लिए धूप भी निकली। बारिश होने से मौसम में हल्की ठंडक आ तो आई, लेकिन उमस से राहत नहीं दिला सकी। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 26 पर रहा।
अब तक की बारिश के आंकड़ों को देखें तो इस साल अब तक 206.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जबकि पिछले वर्ष अब तक की स्थिति में 377.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। पिछले साल की तुलना में अब तक 170.6 मिलीमीटर कम बारिश दर्ज की गई है।
जिले में इस मानसून के मौसम में तहसीलवार बारिश की स्थिति देखें तो कटनी तहसील में 257.2 मिलीमीटर, रीठी में 248.9 मिलीमीटर, बड़वारा में 105 मिलीमीटर, बरही 129 मिलीमीटर, विजयराघवगढ़ में 119.5 मिलीमीटर, बहोरीबंद में 215.2 मिलीमीटर, स्लीमनाबाद में 249.2 मिलीमीटर, ढीमरखेड़ा, 327.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।
0 Comments