इसके बाद वार्ड का भ्रमण कर सीवरेज कार्य के दौरान मिट्टी को रोड में छोड़ देने से वर्षा के बाद अत्यधिक कीचड़ की स्थिति को देख महापौर ने सीवरेज कंपनी के अधिकारियों पर नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने सड़क से मिट्टी तत्काल हटाए के निर्देश दिए। साथ ही दुर्घटना संभावित क्षेत्र में बेरिकेट लगाने, प्राथमिकता के साथ रेस्टोरेशन कार्य कराए जाने के भी निर्देश दिए।
स्थानीय पार्षद सुरेंद्र गुप्ता ने साउथ स्टेशन से बरगवा जाने वाली रोड से नई रोड निकालने का प्रस्ताव महापौर को बताया। जिस पर महापौर ने रोड से सभी बाधाए दूर कर डामरीकरण कार्य के लिए प्रस्ताव बनाने संबंधित उपयंत्री को निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय पार्षद एडवोकेट सुरेंद्र गुप्ता, एमआईसी सदस्य सुभाष साहू, पार्षद शकुंतला सोनी, सीमा श्रीवास्तव सहित क्षेत्रीय लोगों की उपस्थिति रही।
0 Comments