65 किलो लड्डुओं से तौलकर मेयर का किया सम्मानः महापौर ने ऑटो चालकों और कुली भाईयों को बांधी राखी


कटनी। शहर के सभी ऑटो चालकों को अपना भाई मानने वाली नगर की प्रथम नागरिक महापौर प्रीति संजीव सूरी रक्षाबंधन के पावन अवसर पर उन्हें राखी बांधने उनके बीच पहुंची। हर वर्ष की तरह इस बार भी महापौर ने ऑटो चालकों को राखी बांधकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस बार महापौर प्रीति संजीव सूरी ऑटो चालक भाइयों के साथ-साथ कटनी रेलवे स्टेशन में बोझ उठाकर परिवार का भरण पोषण करने वाले कुली भाइयों के पास भी पहुंची और उन्होंने कुली भाइयों को भी राखी बांधकर उन्हें शुभकामनाएं दी। 

हर बार की तरह इस बार भी महापौर प्रीति संजीव सूरी शहर के सभी ऑटो को चालकों को जब राखी बांधने उनके बीच पहुंची तो महापौर के प्रति सम्मान और विश्वास जाहिर करते हुए ऑटो चालकों ने कहा कि हम अपनी बहन महापौर के साथ हमेशा ही रहेंगे। शहर में जगह-जगह भ्रमण करते हुए महापौर प्रीति संजीव सूरी ने लगभग 15 सौ ऑटो चालक भाइयों को राखी बांधकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। 

अपने परिवार के भरण पोषण के लिए शहर भर में लोगों को लाने ले जाने का काम करने वाले ऑटो चालक भाइयों को जब महापौर प्रीति संजीव सूरी राखी बांधने पहुंची तो उनके द्वारा शहर विकास के लिए किए जा रहे लगातार प्रयास और नवाचारों के प्रति प्रसन्नता जहिर करते हुए नगर के समाजसेवी विपिन बिलौहा द्वारा उन्हें 65 किलो लड्डुओं से तौला गया। जब महापौर प्रीति संजीव सूरी को लड्डुओं से तौला जा रहा था तो उस समय उनके ऑटो चालक भाई भी उनके साथ वहां मौजूद रहे। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से महापौर प्रीती संजीव सूरी के साथ एमआईसी सदस्य सिब्बू साहू, विपिन बिलौहां, राजेश तिवारी, राजू जायसवाल, विनोद यादव, अशोक यादव, बच्चन तिवारी, राजकुमार बर्मन, श्यामलाल रजक, विनोद गुप्ता, अनिल शर्मा, किशन चक्रवर्ती, विजय खंपरिया, अज्जू तिवारी, राजेंद्र, छोटू निषाद सहित अन्य लोगों की मौजूदगी रही। 


Post a Comment

0 Comments