सड़क निर्माण की गुणवत्ता का भी ध्यान रखा गया। निर्माण के दौरान नगर निगम के अधिकारियों ने समय-समय पर गुणवत्ता की जांच भी की है। महापौर ने कहा कि सड़क बन जाने से वार्ड वासियों को अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। खासतौर पर बारिश के दिनों में होने वाली परेशानी अब नहीं होगा।
महापौर ने सड़क निर्माण ठेकेदार से कहा कि भविष्य में भी जो निर्माण कार्य उसके द्वारा कराए जाएं, वो भी निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता को ध्यान में रखकर कराए जाएं। निरीक्षण के दौरान स्थानीय पार्षद सरला मिश्रा, एमआईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी, सुभाष साहू, बीना बैनर्जी, जयनारायण निषाद, एडवोकेट सुरेंद्र गुप्ता, पार्षद सीमा श्रीवास्तव, उपयंत्री पवन श्रीवास्तव, अश्वनी पांडेय, पंकज निगम की उपस्थिति रही।
0 Comments